वाराणसी। रामेश्वर स्थित कोइरीपुर खुर्द में हुई लक्ष्मीकांत पांडेय स्मृति कुश्ती में गाजियाबाद के कलुआ गुर्जर ने यूपी केसरी का खिताब जीत लिया। यूपी महिला केसरी बरेका की कशिश यादव व यूपी कुमार बरेका के ही प्रांजल कुमार रहे।
कुश्ती में 110 पहलवानों ने विभिन्न वर्गों में हिस्सा लिया। उत्तर प्रदेश केशरी के लिए मुकाबले में कशिश ने पायल यादव को परास्त किया। उत्तर प्रदेश कुमार के फाइनल में बरेका के प्रांजल ने मऊ के विशाल के पटखनी दी। यूपी केसरी के खिताब के लिए गाजियाबाद के कलुआ गुर्जर, ने गाजियाबाद के ही आर्यन पर अंकों के आधार पर जीत हासिल की।
उप्र केसरी को 31 हजार, उप्र कुमार को 20 हजार तथा उप्र महिला केसरी को 25 हजार और गदा प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि आयुष एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री डॉ . दयाशंकर दयालु व अजगरा विधायक त्रिभुवन राम ने पुरस्कार बांटे। संचालन रामसेवक यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक कपिल नारायण पांडेय ने किया।