कराची। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम के चयन पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने चयनकर्ताओं को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने टीम के कोचिंग स्टाफ, कप्तान और कुछ अन्य खिलाड़ियों पर निशाना साधा है।
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से चर्चित शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि पाकिस्तान की चयनसमिति ने ऐसे लोगों का समूह चुन लिया है, जि कहीं से भी प्रभावशाली नहीं दिखता। शोएब ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा “सामान्य सोच वाले लोगों से कुछ बेहतर करने की उम्मीद नहीं की जा सकती। पाकिस्तान का मुख्य चयनकर्ता अगर औसत सोच वाला है तो उसकी पसंद भी औसत ही होगी। पाकिस्तानी टीम की सबसे बड़ी समस्या इसका मध्यक्रम था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह कहा था कि इस समस्या को हम सुलझा लेंगे। और उन्होंने किया क्या? विश्व कप के लिए चुनी टीम में मध्यक्रम में ही कोई बदलाव नहीं दिखा।”
शोएक अख्तर ने पाकिस्तानी टीम के मुख्य कोच सकलैन मुश्ताक की क्षमताओं पर भी सवाल उठाए हैं। शोएब ने कहा कि इस पूर्व ऑफ स्पिन गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से उस वक्त संन्यास ले लिया था, जब टी-20 क्रिकेट जन्म ले रहा था। पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2005 में खेला गया था और सकलैन ने इसके एक साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। सकलैन को पिछले साल सितम्बर में उस समय अंतरिम कोच नियुक्त किया गया था, जब मिस्बाह उल हक ने कोच का पद छोड़ दिया था।
शोएब ने कहा “सकलैन ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2002-03 में खेला था। मुझे नहीं लगता कि उन्हें टी-20 मैचों के बारे में कोई भी जानकारी होगी। वह मेरे दोस्त हैं और मैं जो कुछ कह रहा हूं, वह उन्हें अच्छा नहीं लगेगा, लेकिन सकलैन, आपमें कोचिंग के गुण नहीं हैं।”
विश्व कप के लिए चुनी गई पाकिस्तानी टीम
बाबर आजम (कप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर।