एम्सटेलवीन। भारतीय महिला टीम विश्वकप हॉकी प्रतियोगिता में रविवार को स्पेन के हाथों 0-1 से हारकर टूर्नामेंट के बाहर हो गई। स्पेन इस जीत के साथ ही क्वार्टरफाइनल में पहुंच गया है।
मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई और स्पेन की ओर से एकमात्र गोल मार्टा सेगू ने अंतिम मिनटों में किया। इस गोल के बाद भारत के पास बराबरी हासिल करने के लिए सिर्फ दो मिनट बचे थे। इस समय के दौरान स्पेन को दो झटके भी लगे, जब गोल दागने वाली मार्टा सेगू को हरा कार्ड और बेगोना गार्सिया को पीला कार्ड दिखाकर बाहर किया गया। नौ खिलाड़ियों से खेल रही स्पेन की टीम बढ़त बरकरार रखने में कामयाब हो गई।
स्पेन का मुकाबला अब 13 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारत अब अंतिम रैंकिंग के लिए अपना अंतिम मैच 12 जुलाई को कनाडे के खिलाफ खेलेगी। सविता पूनिया की अगुवाई वाली भारतीय टीम विश्वकप शुरू होने के समय से ही जीत के लिए जूझती रही। अंततः उसे अबतक दो ड्रॉ और एक पराजय मिली है।