मेलबर्न। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइक हसी को ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है। उनके अलावा डेविड सकर भी इसमें शामिल हुए हैं।
इन दोनों की नियुक्ति इंग्लैंड के सीमित ओवरों के मुख्य कोच मैथ्यू मॉट ने की है। हसी मौजूदा समय में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच हैं और सकर 2010 से 2015 तक इंग्लैंड की टेस्ट टीम के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं। हसी और टकर के आने से इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों और पिचों को सही तरीके से समझने में मदद मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया के पूर्व तेज गेंदबाज सकर ने 2010-11 में ऑस्ट्रेलिया में एशेज जीतने में इंग्लैंड की काफी मदद की थी। सकर इसी महीने इंग्लैंड टीम के साथ उसके पाकिस्तान दौरे पर जुड़ जाएंगे। हसी इंग्लैंड टीम के विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर इसके साथ जुड़ जाएंगे। इंग्लैंड की टीम विश्व कप में अपना सफर 22 अक्तूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलकर करेगी।