टोक्यो। पूर्व विश्व नंबर एक भारत की साइना नेहवाल ने विश्व बैडमिंटन प्रतियोगिता में मंगलवार को सीधे गेम में जीत दर्ज करते हुए अंतिम 16 में जगह बना ली। उन्होंने हांककांग की चेंग एनगान यी को 21-19, 21-9 से पराजित किया।
साइना नेहवाल इस प्रतियोगिता में एक रजत और एक कांस्य पदक जीत चुकी हैं। साइना को दूसरे दौर में नाओमी ओकुहारा से खेलना था, लेकिन ओकुहारा चोट के चलते इस प्रतियोगिता से हट गईं और नेहवाल को अंतिम 16 में प्रवेश मिल गया।
साइना के अलावा महिला युगल में भारतीय जोड़ी ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने भी जीत के साथ शुरुआत की। इन दोनों ने मलेशिया की यीन युआन लोऊ और वेलेरी सिओ को 21-11, 21-13 से पराजित किया। इनके अलावा युवा महिला युगल खिलाड़ी अश्वनी भट के और शिखा गौतम ने भी इटली की मार्टिना कोर्सनी तथा जूडिथ मेर को 21-8, 21-14 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।