टोक्यो। भारत के एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी ने विश्व बैडमिंटन प्रतियोगिता में बुधवार को पुरुष युगल मुकाबले में डेनमार्क के एस्ट्रुप और रेस्मुसेन को सीधे गेमों में हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। भारतीय जोड़ी ने यह मैच 21-17, 21-16 से जीता।
अर्जुन-कपिला ने प्रतिद्वंद्वी जोड़ी के खिलाफ पहले गेम में अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन किया। हालांकि भारतीय जोड़ी एक समय 16-11 के स्कोर पर पांच अंकों की बढ़त बनाए हुए थी। डेनमार्क की जोड़ी ने इस अंतर को थोड़ा कम किया, लेकिन अर्जुन-कपिला ने इसके बाद चार गेम प्वाइंट हासिल कर लिये। सर्विस और रिटर्न में भारी पड़ते हुए भारतीय जोड़ी ने पहला केम 21-17 से जीत लिया।
दूसरे गेम में मुकाबला काफी कांटे का रहा। एक समय दोनों जोड़ियां 14-14 की बराबरी पर रहीं। इसके बाद भारतीय जोड़ी ने लगातार तीन अंक हासिल करते हुए अंतर 17-14 कर लिया। फिर एक-एक अंकों पर खेल होने लगा। इसके बाद अर्जुन-कपिला ने लगातार अंक जुटाते हुए चार मैच प्वाइंट हासिल कर लिए। 20-16 के स्कोर पर अर्जुन की सर्विस पर डेनमार्क की जोड़ी चकमा खा गई और भारतीय जोड़ी ने 21-16 से गेम और मैच जीत लिया।
डेनमार्क के खिलाड़ियों ने हालांकि कई अच्छे स्मैश किये, लेकिन भारतीय जोड़ी ने इसका बखूबी जवाब दिया। डेनमार्क के खिलाड़ियों ने कुछ बेजा गलतियां कीं, जिनकी वजह से वह मैच गंवा बैठी।