सिलहट। भारत ने एशिया कप महिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को श्रीलंका को 41 रन से हरा दिया। भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्ज ने अर्धशतक जमाया और तीसरे विकेट के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ 92 रन जोड़े। भारत ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 150 रन बनाए। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 18.2 ओवरों में 109 रन पर आउट कर दिया। दयालन हेमलता ने तीन विकेट लिए, जबकि पूजा वस्त्रकार और दीप्ति शर्मा को दो-दो सफलता मिली। जेमिमा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
श्रीलंका ने तेज शुरुआत की और आठवें ओवर में 50 रन पूरे कर लिये। हालांकि इस दौरान उसके तीन विकेट गिर गए थे। इनमें से दो रन आउट थे। ओपनर हर्षिता समरविक्रमा ने 20 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 26 रन बनाए। वह रनआउट हुईं। श्रीलंका का चौथा विकेट 56 के स्कोर पर गिरा। श्रीलंका को पांचवां झटका पूजा वस्त्रकार ने कवीशा दिलहारी को रेणुका के हाथों कैच कराकर दिया। पूजा का यह दूसरा विकेट था। राधा यादव ने 81 के स्कोर पर अनुष्का संजीवनी को पगबाधा कर भारत की राह और आसान कर दी। श्रीलंका का सातवां विकेट 102 रन पर गिरा, जब हेमलता ने रानासिंघे को स्नेह राना के हाथों कैच कराया। 106 रन पर आठवां विकेट गिराकर हेमलता ने भारत की जीत लगभग पक्की कर दी। श्रीलंका का नवां विकेट दीप्ति शर्मा ने 108 रन के स्कोर पर गिराया। उन्होंने हासिनी परेरा को राधा यादव के हाथों कैच कराया। परेरा ने तीन चौकों की मदद से सर्वाधिक 30 रन बनाए। 109 के स्कोर पर हेमलता ने अचिनी कुलसूरिया को रिचा घोष के हाथों स्टम्प कराकर श्रीलंका की पारी समेट दी।
इसके पहले जेमिमा रोड्रिग्ज के अर्धशतक और कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए उनकी 92 रन की साझेदारी की बदौलत भारत ने छह विकेट पर 150 रन का स्कोर बनाया। रोड्रिग्ज ने 76 और हरमनप्रीत ने 33 रन बनाए। श्रीलंका की सबसे सफल गेंदबाज ओशादि रानासिंघे ने 32 रन देकर तीन विकेट लिए।
12वें ओवर में जेमिमा ने कविशा दिलहारी की गेंद पर सीधा सिक्सर लगाकर हरमनप्रीत के साथ 43 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली। जेमिमा ने अपना अर्धशतक 38 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से पूरा किया। जेमिमा का श्रीलंका के खिलाफ यह तीसरा और कुल सातवां अर्धशतक रहा। भारत के सौ रन 14 ओवर में पूरे हुए। 15वें ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट पर 104 रन था।
16वें ओवर में कप्तान हरमनप्रीत को ओशादि रानासिंघे की गेंद पर विकेटकीपर संजीवनी ने स्टम्प कर दिया। हरमन ने दो चौके औऱ एक छक्के की मदद से 30 गेंदों पर 33 रन बनाए। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए जेमिमा के साथ 92 रन जोड़े। इसके ठीक पहले हरमनप्रीत को पीठ में तकलीफ हुई थी और टीम की फिजियो ने मैदान पर उन्हें उपचार दिया।
18वें ओवर में गेंदबाजी करने आईं श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू ने जेमिमा को बोल्ड कर दिया। जेमिमा ने 53 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्के की मदद से 76 रन बनाए। रिचा घोष नौ रन बनाकर रानासिंघे का तीसरा शिकार बनीं।