सिलहट। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को थाईलैंड के खिलाफ नौ विकेट से आसान जीत हासिल की। इसके साथ ही भारतीय टीम प्रतियोगिता में शीर्ष पर कायम है। थाईलैंड की पूरी टीम 15.1 ओवर में 37 रन बनाकर आउट हो गई। भारत ने छह ओवरों में जीत के लिए आवश्यक 38 रन का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर पार कर लिया। भारत के लिए तीन विकेट लेने वाली स्नेह राना को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला थाईलैंड या बांग्लादेश से हो सकता है। इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी कर रही स्मृति मंधाना का यह सौवां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच रहा। हालांकि उन्होंने इसमें बल्लेबाजी नहीं की।
थाईलैंड की टीम ने इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन किया है और वह फिलहाल मेजबान बांग्लादेश के ऊपर चौथे स्थान पर कायम है। भारत के खिलाफ मैच में थाईलैंड की सलामी बल्लेबाज नानपेट कोंचारोंकेई ने सर्वाधिक 12 रन बनाए। इसमें एक चौका शामिल था। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सकी।
भारत के लिए स्पिनर स्नेह राना ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड को दो-दो विकेट हासिल हुए। एक विकेट मेघना सिंह ने लिया। थाईलैंड की दो बल्लेबाज रनआउट हुईं।
भारतीय टीम ने आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया, जब शेफाली वर्मा को नताया बूकथाम की गेंद पर सोरनारिन तिपोच ने कैच कर लिया। शेफाली ने आठ रन बनाए। छठे ओवर में सब्बिनेनी मेघना ने तिपाचा पुत्तावोंग की गेंदों पर चार चौके लगाकर भारत को विजय लक्ष्य के पार करा दिया। पूजा वस्त्राकर आठ रन बनाकर अविजित रहीं।