सिलहट। कसी गेंदबाजी के बाद स्मृति मंधाना की बेहतरीन बल्लेबाजी से भारतीय महिला टीम ने एशिया कप टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में शनिवार को श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर सातवीं बार ट्रॉफी जीत ली। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 65 रन बनाए। भारत ने 69 गेंदें शेष रहते आठ विकेट से मैच जीत लिया। मंधाना ने नवें ओवर में ओशादि की दूसरी गेंद पर चौका और तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को चैंपियन बना दिया। मंधाना ने इसी के साथ अर्धशतक भी पूरा किया। उन्होंने 25 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के की मदद से अविजित 51 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर 11 रन बनाकर अविजित रहीं। रेणुका सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच और दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया।

भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा मैच जल्द खत्म करने के मूड में थीं। मंधाना ने कुछ अच्छे स्ट्रोक खेले, लेकिन शेफाली को श्रीलंकाई स्पिनरों को खेलने में दिक्कत हो रही थी। आखिरकार चौथे ओवर में इनोका रानावीरा ने उन्हें स्टम्प आउट करा दिया। अगले ही ओवर में ऑफ स्पिनर कवीशा ने जेमिमा रोड्रिग्ज को बोल्ड कर दिया। पावर प्ले के छह ओवर पूरे होने तक भारत का स्कोर दो विकेट पर 42 रन था। सातवें ओवर में मंधाना ने कवीशा की लगातार दो गेंदों पर चौके लगाकर भारत का स्कोर 50 रन के पार करा दिया।
इसके पहले श्रीलंकाई टीम का रंग पूरी तरह उतरा दिखा। सिर्फ ओशादी राणासिंघे और इनोका रनवीरा ही दहाई की संख्या पार कर सकीं। श्रीलंका ने 20 ओवरों में नौ विकेट पर 65 रन बनाए। रेणुका सिंह ने पांच रन देकर तीन विकेट चटकाए। स्नेह राना और राजेश्वरी गायकवाड को दो-दो सफलताएं हासिल हुईं।
श्रीलंकाई कप्तान चामरी अटापट्टू का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ। भारतीयों की कसी गेंदबाजी के आगे श्रीलंका का शीर्ष क्रम ध्वस्त हो गया। ओपनर अटापट्टू और अनुष्का संजीवनी शॉर्ट रन लेने में गफलत के चक्कर में रनआउट हो गईं, जबकि तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने हर्षिता समरविक्रमा और हसिनी परेरा को कैच कराया। श्रीलंका के चार विकेट नौ रन पर गिर गए। रेणुका ने छठे ओवर में 16 रन के स्कोर पर कवीशा दिलहारी को बोल्ड कर श्रीलंकाई टीम पर दबाव और बढ़ा दिया। पावर प्ले के छह ओवर पूरे होने तक श्रीलंका का स्कोर पांच विकेट पर 16 रन था। छठा ओवर रेणुका ने विकेट मेडन फेका।
श्रीलंकाई बल्लेबाज दबाव झेल नहीं पा रही थीं। सातवें ओवर में राजेश्वरी गायकवाड की गेंद को कट करने के प्रयास में नीलाक्षी डीसिल्वा गेंद को स्टम्प पर मार बैठीं। श्रीलंका का छठा विकेट 18 रन पर गिरा। पारी के नवें और अपने पहले ओवर में स्पिनर स्नेह राना ने मालशा शेहानी को अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया। श्रीलंकाई बल्लेबाज इस गेंद को समझ नहीं पाईं और आसान सा कैच दे बैठीं। श्रीलंकाई पारी को थोड़ा सम्मानजनक स्कोर देने में जुटीं ओशादी राणासिंघे को राजेश्वरी गायकवाड ने बोल्ड कर रही सही उम्मीदें भी खत्म कर दीं। ओशादी ने सबसे ज्यादा 13 रन बनाए। स्नेह राना ने अपने चौथे ओवर में बेहतरीन यॉर्कर पर सुगंदिका कुमारी को बोल्ड कर दिया। इनोका रनवीरा और अचिनी कुलसूरिया ने 18वें ओवर में श्रीलंका का स्कोर 50 रन तक पहुंचा दिया। 20वें ओवर में इनोका ने शेफाली वर्मा की गेंद पर श्रीलंकाई पारी का चौथा चौका जड़ा। अंतिम गेंद पर भी इनोका ने चौका जड़कर टीम का स्कोर 65 रन तक पहुंचा दिया।