सिलहट। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट में सोमवार को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर मलेशिया को 30 रन से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 181 रन बनाए। इसमें सलामी बल्लेबाज सब्बिनेनी मेघना की शानदार अर्धशतकीय पारी के अलावा शेफाली वर्मा और ऋचा घोष ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। मलेशिया की टीम ने 5.2 ओवरों में दो विकेट पर 16 रन बनाए थे, तभी बारिश के कारण खेल रोक दिया गया। बाद में डकवर्थ लुइस नियम से मैच का फैसला किया गया।
मेघना और शेफाली ने पहले विकेट के लिए 83 गेंदों पर 116 रन की साझेदारी की। मेघना इसी स्कोर पर पहले विकेट के रूप में आउट हुईं। उन्होंने 53 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 69 रन बनाए। शेफाली और ऋचा घोष ने दूसरे विकेट के लिए 26 गेंदों पर 42 रन जोड़े। 158 रन के स्कोर पर शेफाली आउट हो गईं। उन्होंने 39 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्के की मदद से 46 रन बनाए। घोष पांच चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाकर अविजित रहीं।
बड़े स्कोर का पीछा करते हुए मलेशिया के दो विकेट छह रन पर गिर गए थे। छठा ओवर शुरू होने के बाद अचानक बारिश शुरू हो गई और काफी देर तक पानी नहीं रुका। बाद में अंपायरों को इस मैच को रद करना पड़ा। इसके बाद डकवर्थ लुइस नियम का सहारा लिया गया। 5.2 ओवरों में रन औसत के हिसाब से भारत ने मलेशिया के मुकाबले 30 रन ज्यादा बनाए थे। अतः भारत को विजेता घोषित कर दिया गया।