सिलहट। महिला एशिया कप टी-20 क्रिकेट का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। भारत ने गुरुवार को पहले सेमीफाइनल में थाईलैंड को 74 रन से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका ने रोमांचक मैच में अंतिम गेंद पर एक रन से हरा दिया। श्रीलंका के 122 रन के जवाब में पाकिस्तानी टीम अच्छी स्थिति में पहुंचने के बाद 121 रन ही बना सकी। इसके पहले भारत के 148 रन के जवाब में थाईलैंड की टीम 74 बना पाई। भारत की शेफाली वर्मा और श्रीलंका की इनोका रणवीरा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। फाइनल मैच 15 अक्तूबर को खेला जाएगा।
भारतीय महिला टीम ने एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। गुरुवार को सेमीफाइनल में भारत ने थाईलैंड को 74 रन से हराया। भारत के 148 रन के जवाब में थाई टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 74 रन बना पाई। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने सात रन देकर तीन विकेट लिए। यह उनका करियर बेस्ट प्रदर्शन भी रहा। शेफाली वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
149 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाईलैंड की टीम के चार विकेट 21 रन पर गिर गए थे। इसके बाद कप्तान नेरुमॉल चाईवेई ने नताया बूचथाम के साथ पांचवें विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर 50 रन के पार करा दिया। हालांकि इसके बाद लगातार विकेट गिरते चले गये। इन दोनों बल्लेबाजों ने 21-21 रन बनाए। दीप्ति के अलावा राजेश्वरी गायकवाड ने दो विकेट लिए। रेणुका सिंह, स्नेह राना और शेफाली वर्मा को एक-एक सफलता मिली।
इसके पहले शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज और कप्तान हरमनप्रीत कौर की पारियों की मदद से भारत ने छह विकेट खोकर 148 रन बनाए। थाई गेंदबाजों ने खासकर अंतिम ओवरों में काफी कसी गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजों को बड़े स्ट्रोक खेलने से रोके रखा।
ओपनर शेफाली वर्मा ने तेज बल्लेबाजी की और 28 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाए। हालांकि स्मृति मंधाना बड़ा स्कोर बनाने में विफल रहीं। जेमिमा रोड्रिग्ज ने 26 गेंदों पर 27 और हरमनप्रीत कौर ने 20 गेंदों पर 36 रन बनाए। अंतिम तीन ओवरों में भारतीय बल्लेबाज सिर्फ एक छक्का लगाने में कामयाब रहीं। इसके अलावा ज्यादातर एक रन से ही पारी आगे बढ़ी। पूजा वस्त्राकर एक छक्के की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद रहीं। थाईलैंड के सोर्नारीन तिपोक ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए।
श्रीलंका ने रोमांचक संघर्ष में पाकिस्तान को हराया
दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका की टीम ने कप्तान अनुष्का संजीवनी (26) और हर्षिता समरविक्रमा (35) की पारियों की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। अनुष्का ने एक चौका और एक छक्का लगाया, जबकि हर्षिता ने एक चौका लगाया। श्रीलंकाई खिलाड़ी बड़े स्ट्रोक नहीं लगा पा रही थीं। पाकिस्तान की ओर से नाशरा संधू ने तीन विकेट लिए। श्रीलंका के लिए 17 रन देकर दो विकेट लेने वाली इनोका रणवीरा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
अपेक्षाकृत आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की बल्लेबाजों ने तीसरे ओवर तक 10 रन की औसत से बल्लेबाजी की। इसके बाद श्रीलंकाई गेंदबाजों ने शिकंजा कसना शुरू किया। हालांकि कप्तान बिस्मा मारूफ और निदा डार ने चौथे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी कर टीम को जीत की राह पर डालने की कोशिश की। 18वें ओवर में बिस्मा को सुगंधिका कुमारी ने आउट कर पाकिस्तान की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। बिस्माह ने 41 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 42 रन बनाए। यहां से पाकिस्तान को हर गेंद पर एक रन के हिसाब से चलना था। निदा डार ने 26 गेंद पर 26 रन बनाए। अंतिम गेंद पर पाकिस्तान को तीन रन बनाने थे। निदा डार ने अचिनि कुलसूरिया की फुलटॉस गेंद को हिट किया और कवर में उनका कैच छूट गया। इस बीच पाकिस्तानी बल्लेबाज दूसरा रन लेने दौड़ीं, लेकिन कवर से कविशा दिलहारी के थ्रो पर विकेटकीपर अनुष्का संजीवनी ने डार को रन आउट कर दिया और श्रीलंका एक रन से मैच जीत गया।