लंदन। शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने नीदरलैंड के टिम वान रिजोवॉन को हराकर विम्बलडन ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।
रविवार को खेला गया यह मुकाबला चार सेट तक चला। जोकोविच को मैच जीतने में खास मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा। दूसरे सेट को छोड़ दें तो जोकोविच प्रतिद्वंद्वी पर पूरी तरह हावी रहे। उन्होंने यह मुकाबला 6-2, 4-6, 6-1, 6-2 से जीत लिया। वैसे तकनीक की बात करें तो रिजोवॉन इस मामले में नंबर एक खिलाड़ी के काफी नजदीक रहे। कुछ मामलों में वह काफी आगे रहे। उन्होंने मैच में 20 “एस” शॉट लगाए, जबकि जोकोविच सात ही बार ऐसा कर सके।
जोकोविच ने मैच में दो और रिजोवॉन ने पांच डबल फॉल्ट किए। जोकोविच ने 17 में से छह ब्रेक प्वाइंट हासिल किये जबकि रिजोवॉन मिले चार मौकों में एक ही बार यह प्वाइंट जुटा पाए।