लंदन। सोमवार से शुरू हो रहे साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम विम्बलडन के ड्रॉ शनिवार को घोषित कर दिये गये। इसके मुताबिक शीर्ष वरीय और मौजूदा चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच का क्वार्टरफाइनल में स्पेन के युवा खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज से सामना हो सकता है। दूसरी ओर प्रतियोगिता में दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के राफेल नडाल की राह भी मुश्किल दिख रही है।
ड्रॉ के मुताबिक पहले चक्र में जोकोविच का मुकाबला दक्षिण कोरिया के सूनवू वोन से होगा। दूसरे दौर में उनके सामने ऑस्ट्रेलिया के थनासी कोकिनाकिस और पोल कामिल माजरैक में से कोई होगा। क्वार्टरफाइनल मुकाबला जोकोविच के लिए मुश्किल भरा हो सकता है। कार्लोस अल्कारेज उन्हें इस साल मेड्रिड ओपन में हरा चुके हैं। हालांकि ग्रास कोर्ट के मास्टर कहे जाने वाले जोकोविच को विम्बलडन में हराना अल्कारेज के लिए उतना आसान नहीं होगा। जोकोविच की निगाहें विम्बलडन में छठा और कुल 21वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने पर लगी हैं।
नडाल का पहले चक्र में मुकाबला अर्जेंटीना के फ्रांसिस्को सेरुंडोलो से होगा। चौथे दौर में नडाल के सामने मारिन सिलिच हो सकते हैं, जो 2017 में यहां फाइनल में पहुंचे थे। नडाल विम्बलडन में अबतक दो बार 2008 और 2010 में खिताब जीत चुके हैं।