लंदन। 22 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता स्पेन के राफेल नडाल को पेट की चोट की वजह से विम्बलडन ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता बीच में छोड़नी पड़ी है। नडाल ने सेमीफाइनल मुकाबले से पहले गुरुवार को अपने पिता के आग्रह पर यह घोषणा की।
विम्बलडन में दूसरी वरीयता प्राप्त 36 साल के नडाल के चेहरे पर क्वार्टरफाइनल मैच के दौरान पीड़ा के भाव नजर आए थे। उन्हें शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलना था। नडाल के हटने से अब किर्गियोस फाइनल में पहुंच गए हैं।
बुधवार को मैच के दौरान एक वीडियो जारी हुआ, जिसमें नडाल के पिता सेबेस्टियन नडाल और उनकी बहन को दर्शक दीर्घा में चिंतित मुद्रा में बैठे देखा जा सकता है। नडाल के दर्द की स्थिति यह थी कि उन्हें क्वार्टरफाइनल मैच जीतने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। वह पहले तीन में से दो सेट हार गए थे। अंततः उन्होंने 3-6, 7-5, 3-6, 7-5, 7-6 (10) से जीता।
इस मैच के बाद नडाल ने मीडिया से कहा था कि मैं मेरे लिए मैच बीच में छोड़ना काफी मुश्किल है। मेरे परिवार वालों ने मुझसे हा कि मुझे इस समय आराम की जरूरत है। मुझे अपने करियर में एक दो अवसरों पर ऐसा फैसला लेने के लिए विवश होना पड़ा। हालांकि मैं कभी ऐसा करना नहीं चाहता। जब उनसे सेमीफाइनल मैच की तैयारी की बारे में पूछा गया तो नडाल ने कहा कि मैं अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकता।
फोटो- सौजन्य गूगल