लंदन। दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के राफेल नडाल ने विम्बलडन ग्रैंडस्लैम के दूसरे दौर में जगह बना ली। हालांकि इसके लिए उन्हें गैर वरीय अर्जेंटीना के फ्रांसिस्को सेरुंडोलो के सामने चार सेट तक पसीना बहाना पड़ा। एक समय ऐसा भी था, जब लगा कि मैच पांचवें सेट तक खिंचेगा, लेकिन नडाल ने अपना पूरा अनुभव और ताकत झोंकते हुए जीत हासिल कर ली। उधर महिलाओं में नंबर एक खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्वियातेक भी दूसरे दौर में पहुंच गईं।
चार घंटे से ज्यादा समय तक खिंचे मैच में नडाल ने पहला और दूसरा सेट क्रमशः 6-4, 6-3 से जीता। इसके बाद अर्जेंटीनी खिलाड़ी ने 22 ग्रैंडस्लैम विजेता के पसीने छुड़ा दिए। फ्रांसिस्को ने चौथे सेट में नडाल की सर्विस तोड़ते हुए इसे 6-3 से अपने नाम कर लिया। चौथे सेट में 4-3 के स्कोर पर फ्रांसिस्को के पास नडाल की सर्विस तोड़ने का मौका था, लेकिन नडाल ने पूरा जोर लगाते हुए गेम बचा लिया। इसके बाद नडाल ने फ्रांसिस्को की सर्विस तोड़ते हुए चौथा सेट और मैच जीत लिया।
इस मैच में अर्जेंटीनी खिलाड़ी ने नडाल को काफी नए अनुभव भी दिए। फ्रांसिस्को के खासकर क्रॉस कोर्ट शॉट का नडाल बड़ी मुश्किल से सामना कर पा रहे थे।
दूसरी ओर महिलाओं के एकल में इगा स्वियातेक ने क्रोशिया की जेना फेट को आसानी से 6-0, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
फोटो- सौजन्य गूगल