मेड्रिड। रिकॉर्ड 22 ग्रैंडस्लैम टेनिस खिताब जीत चुके स्पेन के राफेल नडाल अब अगले माह विम्बलडन में 23वां खिताब जीतने के लिए ग्रास कोर्ट पर पसीना बहा रहे हैं। वह स्पेन के द्वीपीय शहर मैलोरका में अभ्यास कर रहे हैं।
नडाल ने इस साल फ्रेंच ओपन जीतने के बाद कहा था कि उनके पैर की चोट परेशान कर रही है और विम्बलडन खेलने के बारे में अनिश्चित हैं। उन्होंने कहा था कि मैं चोट को हावी नहीं होने देना चाहता, भले ही इसके लिए कोई अहम मैच छोड़ना पड़ जाए। इसके बाद यह चर्चा शुरू हो गई कि संभवतः नडाल विम्बलडन में हिस्सा न ले पाएं।
फ्रेंच ओपन के दौरान ही 36 साल के हुए नडाल के घसियाले कोर्ट पर पर अभ्यास के वीडियो जारी हुए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो अल्तिमा होरा ने जारी किए हैं। इसके बाद यह कयास लग रहा है कि नडाल विम्बलडन में खेलने के बारे में जल्दी ही कोई घोषणा कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक नडाल के कोच कार्लोस मोया लगातार उनके खेल के साथ ही फिटनेस पर भी ध्यान दे रहे हैं।
अभ्यास में नडाल की मदद करने के लिए 16 साल के मार्टिन लैंडाल्यूस भी कोर्ट पर मौजूद रहे। नडाल ने इस माह की शुरुआत में फ्रेंच ओपन जीतने के बाद में स्पेन में ही अपने बाएं पैर का इलाज कराया है। अभ्यास के दौरान नडाल ने सर्व और वॉली पर अधिक ध्यान दिया है। समझा जाता है कि वह ऑल इंग्लैंड क्लब में ग्रास कोर्ट पर मजबूती से वापसी करेंगे।
फोटो- सौजन्य गूगल