लंदन। दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के राफेल नडाल ने गैरवरीय खिलाड़ी के खिलाफ चार सेटों के संघर्ष के बाद विम्बलडन ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता के तीसरे दौर में जगह बना ली। 22 ग्रैंडस्लैम जीत चुके नडाल ने लिथुआनिया के रिकार्डस बेरानकिस को 6-4, 6-4, 4-6, 6-3 से हराया।
सेंटर कोर्ट पर पहले दो सेट में नडाल के सामने बेरानकिस ने खासा मुश्किलें खड़ी कीं। नडाल को एक-एक अंक जुटाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा। यह सही है कि ऑल इंग्लैंड क्लब के घसियाले कोर्ट पर नडाल की सफलता का प्रतिशत काफी कम रहा है, लेकिन अनजान खिलाड़ी के सामने उनका संघर्ष नडाल के प्रशंसकों पर भारी पड़ रहा था। शुरू में बेरानकिस जब अंंक जुटाते तो तालियों की आवाज काफी धीमी होती थी, लेकिन मैच के आगे बढ़ने के साथ ही उनका समर्थन भी बढ़ने लगा था।
चौथे गेम में नडाल की सर्विस तोड़कर बेरानकिस ने 3-0 की बढ़त ले ली थी। इसके बाद उन्हें भी दर्शकों का बराबरी का समर्थन मिलने लगा। इससे उत्साहित बेरानकिस ने यह सेट 6-4 से जीतकर नडाल के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दीं।
चौथे सेट में नडाल पूरी रौ में दिखे। पहले तीन गेम में उन्होंने लिथुआनियाई खिलाड़ी को टिकने नहीं दिया। बेरानकिस की सर्विस तोड़ते हुए इस सेट में नडाल ने जल्दी ही 3-0 की बढ़त ले ली। चौथे गेम में बेरानकिस की सर्विस पर नडाल ड्यूस के बाद एक ब्रेक प्वाइंट गंवा चुके थे। इसी समय बारिश शुरू हो गई और खेल रोकना पड़ा। लगभग 55 मिनट के बाद दोबारा खेल शुरू हुआ। आठवें गेम में नडाल ने तीन “एस” लगाकर मैच अपने नाम कर लिया। नडाल ने मैच में कुल 13 “एस” लगाए।
फोटो- सौजन्य गूगल