लंदन। गत विजेता और विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच मंगलवार को विम्बलडन ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गये। हालांकि इसके लिए उन्हें 10वें वरीय इटली के जेनिक सिनर के सामने काफी मशक्कत करनी पड़ी। मैच पांच सेट तक चला।
लगभग चार घंटे तक चले मैच में सिनर ने पहला सेट 7-5 और दूसरा सेट 6-2 से जीतकर सनसनी फैला दी। एकबारगी लगा कि आज बड़ा उलटफेर देखने को मिलेगा, लेकिन जोकोविच ने तीसरे सेट से अपने खेल का स्तर अचानक उठाया और अगले तीनों सेट आसानी के साथ जीत लिए। जोकोविच ने ये तीनों सेट 6-3, 6-2, 6-2 से जीते।
पहले दोनों सेट में जोकोविच ने कई बेजा गलतियां कीं, जिनका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। मैच के बाद जोकोविच ने इतालवी खिलाड़ी की काफी प्रशंसा की। चौथे सेट में एकबार ऐसा मौका आया, जब जोकोविच के ड्रॉप शॉट को रिटर्न करने के प्रयास में सिनर गिरे और पैर में चोट लगी। जोकोविच तत्काल उनके पास पहुंचे और सिनर की उठने में मदद की।
दोनों खिलाड़ियों का खेल लगभग बराबरी का रहा। यह दीगर है कि बाद के तीन सेट जोकोविच आसानी से जीत गए। दोनों ने आठ-आठ “एस” शॉट लगाए। डबल फॉल्ट जोकोविच ने पांच और सिनर ने चार किये। जोकोविच ने 15 में से छह ब्रेक प्वाइंट हासिल किए, जबकि सिनर ने नौ में से चार ब्रेक प्वाइंट हासिल किए।