लंदन। विम्बलडन ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट में इस साल खिताब हासिल करने वाले खिलाड़ियों को रिकॉर्ड धनराशि इनाम में दी जायेगी। टूर्नामेंट के पुरुष और महिला एकल जीतने वाले खिलाड़ियों में प्रत्येक को 20 लाख पाउंड (25 लाख डॉलर) मिलेंगे। इनामी राशि की घोषणा ऑल इंग्लैंड क्लब की ओर से गुरुवार को की गई।
विम्बलडन टेनिस की शुरुआत 27 जून को हो रही है। इस बार इसकी कुल प्राइज मनी 40.35 मिलियन पाउंड रखी गई है, जो पिछले साल के मुकाबले 11.1 प्रतिशत अधिक है। साथ ही यह 2019 के मुकाबले 5.4 प्रतिशत ज्यादा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि एटीपी और डब्ल्यूटीपी की ओर से विम्बलडन से रैंकिंग प्वाइंट का अधिकार छीने जाने के बाद विम्बलडन की इनामी राशि में कटौती की जाएगी। दोनों टेनिस संस्थाओं ने इस साल रूसी और बेलारूसी खिलाड़ियों को प्रतिबंधित करने के फैसले के बाद विम्बलडन से यह अधिकार छीना था। रिपोर्ट में कहा गया है कि सेमीफाइनल में पराजित होने वाले खिलाड़ी को 10 लाख पाउंड मिलेंगे। एकल के पहले दौर में हारने वाले खिलाड़ी को 50 हजार पाउंड दिये जाएंगे।
ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस ऐंड क्रॉकेट क्लब के चेयरमैन इयान हेविट ने कहा कि इस साल प्राइजमनी में वृद्धि इस बात का संकेत है कि हमारे लिए खिलाड़ी कितने महत्वपूर्ण हैं। विम्बलडन में इस बार पुरुष एकल में गत विजेता नोवाक जोकोविच खिताब की रक्षा करने उतरेंगे, लेकिन महिला एकल में विम्बलडन को नई मलिका मिलेगी। पिछली चैंपियन एश्ले बार्टी इस साल मार्च में संन्यास ले चुकी हैं।
फोटो- सौजन्य गूगल