लंदन। ब्रिटेन की युवा खिलाड़ी एमा राडुकानू विम्बलडन ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गई हैं। उन्हें फ्रांस की कैरोलीन गार्सिया ने सीधे सेटों में पराजित किया।
10वीं वरीयता प्राप्त 19 साल की राडुकानू दूसरे चक्र में गैरवरीय फ्रांसीसी खिलाड़ी के सामने काफी असहाय दिखीं। गार्सिया ने यह मैच 6-3, 6-3 से जीता। मैच के बाद राडुकानू ने कहा कि मैं इस हार से हताश नहीं हूं और हर पल की खुशियों को समेटना चाहती हूं। मैं हर बात से कुछ सीखना चाहती हूं। दरअसल राडुकानू के साथ हाल में कुछ ऐसी घटना हुई, जिससे उनकी इस प्रतिष्ठापरक प्रतियोगिता के लिए तैयारियों पर भी प्रभाव पड़ा था।
फोटो- सौजन्य गूगल