वाराणसी। जनपद के वॉलीबाल के राष्ट्रीय निर्णायक प्रताप शंकर दुबे को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा दिनांक 30 जनवरी से तीन फरवरी तक मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित खेलो इण्डिया यूथ गेम्स में टेक्निकल ऑफिशियल के रूप में आमंत्रित किया गया है।

इसके पूर्व प्रताप शंकर दुबे ने सीनियर चैम्पियनशिप,मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, यूथ चैम्पियनशिप, शेगाँव, महाराष्ट्र, जूनियर चैंपियनशिप देहरादून उत्तराखंड मिनी नेशनल चैंपियनशिप जौनपुर तथा अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय वालीबाल प्रतियोगिताओं के साथ ही विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में उत्तर प्रदेश की तरफ से कार्य कर चुके हैं।