वाराणसी। राष्ट्रीय सेवा योजना की बीएचयू इकाई की ओर से शुक्रवार को वन महोत्सव माह की शुरुआत की गई। इंटरनेशनल डॉक्टर्स डे पर शुरू हुए इस अभियान को जीवन से जोड़कर देखा गया।
विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. विजय कुमार शुक्ला ने ट्रॉमा सेंटर में पीपल का पौधा लगाकर अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि आज हम पूरी दुनिया में चिकित्सक दिवस मना रहे हैं, जो लोगों को जीवन प्रदान करते हैं। वही पौधरोपण कर रहे हैं, जो हमारे जीवन का आधार हैं। ये पौधे हमें हमारे जीवन के लिए अत्यंत ही आवश्यक ऑक्सीजन का सृजन करते हैं। उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक पौधे लगाने और लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए सृजनात्मक कार्यक्रमों से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने लगाए गए पौधे की बड़े होने तक देखभाल करने की जरूरत भी बताई। यह भी कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने के लिए भी लोगों को जागरूक करें।
इस अवसर पर पर्यावरण जन जागरूकता पदयात्रा का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व प्रो. शुक्ल, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बाला लखेंद्र, सृजन सामाजिक संस्थान के निदेशक डॉ. अनिल कुमार सिंह ने किया ट्रॉमा सेंटर के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में लगभग 1000 पौधे लगाए गए, जिसमें आम पीपल, नीम, अर्जुन, मौलश्री, आदि के पौधे शामिल हैं।
वन महोत्सव कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करने वालों में वाराणसी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक श्री कालिका सिंह ट्रामा सेंटर के प्रभारी आचार्य डॉ. सौरभ कुमार सिंह, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बाला लखेंद्र सृजन सामाजिक संस्था के निदेशक डॉ.अनिल कुमार सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शशिकेश गोंड आदि प्रमुख हैं। डॉ. बाला लखेंद्र ने बताया कि वन महोत्सव माह के दौरान विश्वविद्यालय परिसर के साथ-साथ विभिन्न महाविद्यालयों, संकायों और राजीव गांधी साउथ केंपस में लगभग पांच हजार पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है।