महिला वर्ग में छठी वरीय सबारेंका भी क्वार्टरफाइनल में
न्यूयार्क। स्पेन की युवा सनसनी कार्लोस अल्कारेज गार्फिया ने मंगलवार को मैराथन संघर्ष करते हुए पांच सेटों तक चले मुकाबले में क्रोशिया का मारिन सिलिच को हराकर यूएस ओपन के पुरुष वर्ग के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। उधर महिला वर्ग में छठी वरीयता प्राप्त बेलारूस की अर्यना सबारेंका ने भी अंतिम आठ में जगह बना ली है। दूसरी दूसरी वरीयता प्राप्त चार बार के चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल को अमेरिकी खिलाड़ी फ्रांसिस टायफू ने हरा दिया। नडाल की हार के साथ ही यूएस ओपन को नया बादशाह मिलने का रास्ता साफ हो गया है। अब कोई भी पूर्व चैंपियन इस टूर्नामेंट में नहीं बचा।

अल्कारेज ने सिलिच को 6-4, 3-6, 6-4, 4-6, 6-3 से हरा दिया। टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता वाले अल्कारेज को 15वीं वरीयता के सिलिच ने कड़ी टक्कर दी। यूएस ओपन खिताब पहली बार जीतने के प्रबल दावेदार बन चुके अल्कारेज ने पहला सेट 6-4 से जीता, लेकिन दूसरे सेट में सिलिच ने बाजी पलट दी। 3-6 से दूसरा सेट हारने के बाद अल्कारेज ने फिर आक्रामक रवैया अख्तियार करते हुए तीसरा सेट 6-4 से जीता। पांचवां सेट फिर सिलिच के नाम रहा, लेकिन पांचवें और निर्णायक सेट में अल्कारेज को कोई दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने सिलिच की दो सर्विस तोड़ते हुए सेट 6-3 से जीत लिया।
मैच में सिलिच ने 13 “एस” शॉट लगाने के साथ ही इतने ही डबल फॉल्ट किये। दोनों खिलाड़ियों ने ज्यादातर अंक अपनी सर्विस से ही जुटाए। सिलिच को नौ ब्रेक प्वाइंट मिले, जिनमें से पांच पर उन्होंने अंक लिए, जबकि अल्कारेज 18 ब्रेक प्वाइंट में से छह पर ही अंक ले सके।
दूसरी ओर नडाल का 23वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना आखिरकार टूट गया। पहले सर्बिया के नोवाक जोकोविच को टूर्नामेंट में प्रवेश नहीं मिलने और इसके बाद नंबर एक खिलाड़ी रूस के दानिल मेदवेदेव की रविवार को स्तब्धकारी हार के बाद नडाल को यह सपना पूरा होता दिख रहा था, लेकिन सोमवार को अमेरिका के 22वीं वरीयता के खिलाड़ी फ्रांसिस ने चार सेटों तक चले मुकाबले में उलटफेर करते हुए नडाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया। फ्रांसिस ने यह मैच 6-4, 4-6, 6-4, 6-3 से जीता।
उधर महिला एकल में छठी वरीयता प्राप्त सबारेंका ने अमेरिका की डेनियेला कोलिंस को तीन सेटों में 3-6, 6-3, 6-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है।