न्यूयार्क। यूएस ओपन टेनिस में ऐसा संभवतः अरसे बाद होगा, जब पुरुष और महिला दोनों वर्गों में नया चैंपियन मिलेगा। पुरुष वर्ग के एकल में स्पेन के कार्लोस अल्कराज और नॉर्वे के कैस्पर रूड के बीच खिताबी जंग होगी। अल्कराज अगर चैंपियन बनते हैं तो वह विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी भी बन जाएंगे। शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में तीसरी वरीयता प्राप्त अल्कराज ने अमेरिका के फ्रांसिस तायफू को और पांचवें वरीय रूड ने रूस के करेन काशानोव को पराजित किया।

दोनों ही सेमीफाइनल मैच काफी संघर्षपूर्ण रहे। अल्कराज ने लगातार दूसरा पांच सेट का मुकाबला खेला। तायफू ने पहला सेट टाईब्रेकर में 7-6 (8-6) से जीत लिया। हालांकि अल्कराज ने अगले दोनों सेट 6-3, 6-1 से आसानी के साथ जीतकर बढ़त बना ली। इसके बाद तायफू ने फिर पलटवार किया और चौथा गेम टाईब्रेकर में 7-6 (7-5) से जीतकर मैच को पांचवें सेट तक खींच दिया। इस सेट में अल्कराज ने कोई गलती नहीं की और इसे 6-3 से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पूरे मैच में अल्कराज को 20 ब्रेकप्वाइंट मिले, जिनमें से नौ में उन्होंने अंक जुटाए। तायफू ने सात में से तीन ब्रेकप्वाइंट जीते।
दूसरे सेट में कैस्पर रूड ने चार सेट में काशानोव को पराजित किया। रूड ने पहला सेट टाईब्रेकर में 7-6 (7-5) से जीता। दूसरा सेट वह आसानी से 6-2 से जीत गए। तीसरा सेट भी रूड के कब्जे में जाता दिख रहा था, लेकिन काशानोव ने बेहतर खेल दिखाते हुए 7-5 से जीत दर्ज कर ली। चौथे सेट में रूड ने फिर जबर्दस्त वापसी की और 6-2 की जीत के साथ फाइनल की ओर कदम बढ़ा दिए। काशानोव ने पांच में से तीन ब्रेकप्वाइंट हासिल किए, जबकि रूड ने 13 ब्रेकप्वाइंट में से छह पर अंक जुटाए।