न्यूयार्क। विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और 23 ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना विलियम्स घरेलू प्रतियोगिता यूएस ओपन के बाद संन्यास लेने वाली हैं। कोई भी मैच उनका अंतिम हो सकता है। हालांकि पिछले दो मुकाबलों में जैसा खेल उन्होंने दिखाया, लगता नहीं कि वह कोर्ट पर फिर नहीं दिखाई देंगी। उन्होंने दूसरे दौर में विश्व की नंबर दो खिलाड़ी एस्टोनिया की एनेट कोंटाविट को हराकर सनसनी फैला दी।
40 साल की सेरेना 26 वर्षीय प्रतिद्वंद्वी के सामने खेल के मामले में ज्यादा युवा नजर आईं। सेरेना ने पहला सेट टाईब्रेकर में 7-6 से जीता उन्होंने कोंटाविट को तगड़ी टक्कर ही नहीं दी, बल्कि उनके धैर्य और कौशल की भी कड़ी परीक्षा ली।
पहला सेट हारने से बौखलाई कोंटाविट दूसरे सेट में काफी आक्रामक दिखाई दीं। उन्होंने सेरेना की सर्विस तोड़ते हुए बढ़त बनाई और अंत में यह सेट 6-2 से अपने नाम कर लिया। इस सेट में सेरेना ज्यादा प्रतिरोध नहीं कर सकीं।
तीसरा सेट शुरू होने के साथ ही दर्शक मान चुके थे कि उन्हें सेरेना की विदाई के लिए खड़े होकर ताली बजानी होगी। ताली तो उन्होंने खड़े होकर बजाई, लेकिन सेरेना की विदाई नहीं, बल्कि उनके तीसरे दौर में पहुंचने के लिए। कोंटाविट को विश्वास नहीं हो पा रहा था कि वह तीसरा और निर्णायक सेट 2-6 से हार गई हैं।
सेरेना ने पूरे मैच में 11″एस” शॉट लगाए, जबकि कोंटाविट पांच बार ही ऐसा कर सके। दोनों ही खिलाड़ियों को 11-11 ब्रेक प्वाइंट मिले, जिनमें से समान रूप से पांच-पांच अंक दोनों खिलाड़ियों ने जुटाए।