न्यूयार्क। यूएस ओपन टेनिस में शनिवार का दिन शीर्ष खिलाड़ियों के लिए आसान जीत वाला दिन रहा। पुरुष वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के राफेल नडाल और तीसरी वरीयता प्राप्त उनके हमवतन कार्लोस अल्कारेज ने एकल मुकाबले जीतकर चौथे दौर में प्रवेश किया। उधर महिला वर्ग में शीर्ष वरीय पोलैंड की इगा स्वियातेक भी सीधे सेटों में जीत के साथ चौथे दौर में पहुंचीं।

शुरुआती मैचों में संघर्ष करने वाले राफेल नडाल को तीसरे दौर में फ्रांस के खिलाड़ी रिचर्ड गास्केट को हराने में कोई दिक्कत नहीं हुई। तीसरे सेट में जरूर गास्केट ने थोड़ा संघर्ष किया, लेकिन मैच तीन सेटों में ही पूरा हो गया। नडाल ने यह मुकाबला 6-0, 6-1, 7-5 से जीत लिया।
स्पेन के ही तीसरी वरीयता प्राप्त युवा अल्कारेज ने अमेरिका के जेन्सन ब्रूक्सबाई को सीधे सेटों में परास्त किया। अल्कारेज ने यह मुकाबला 6-3, 6-3, 6-3 से जीता। हाल के समय में अल्कारेज ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्हें यूएस ओपन जीतने का दावेदार भी माना जा रहा है।
महिला वर्ग में स्वियातेक ने अपनी ख्याति के अनुरूप खेल दिखाते हुए अमेरिका की लॉरेन डेविस को सीधे सेटों में हरा दिया। स्वियातेक ने यह मुकाबला 6-3, 6-4 से जीता। स्वियातेक ने मैच में छह “एस” शॉट लगाए। हालांकि ब्रेक प्वाइंट लगाने में उनसे चूक हुई। स्वियातेक को 14 ब्रेक प्वाइंट मिले थे, इनमें से तीन पर ही वह अंक जुटा सकीं।