न्यूयार्क। शीर्ष वरीय पोलैंड की इगा स्वियातेक ने यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम टेनिस खिताब पहली बार जीत लिया है। साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम के शनिवार को खेले गए महिला एकल फाइनल में उन्होंने पांचवीं वरीय ट्यूनिशिया की ओन्स जेबोर को सीधे सेटों में हरा दिया।
यह मुकाबला उतना कांटे का साबित नहीं हुआ, जितनी उम्मीद की जा रही थी। इगा ने पहला सेट आसानी के साथ 6-2 से जीत लिया। दूसरे सेट में हालांकि जेबोर ने कुछ हद तक वापसी की और इसे टाई ब्रेकर तक खींचा, लेकिन वह मैच को तीसरे सेट तक ले जाने में कामयाब नहीं हो सकीं। स्वियातेक ने दूसरा सेट 7-6 (7-5) से जीतकर खिताब हासिल कर लिया।
मैच में दोनों खिलाड़ियों की आंकड़ों के आधार पर तुलना की जाय तो इगा ने एक “एस” शॉट लगाया, जबकि जेबोर एक बार भी ऐसा नहीं कर सकीं। इगा के दो के मुकाबले जेबोर ने चार डबल फॉल्ट भी किए। इगा को 12 ब्रेकप्वाइंट मिले, जिनमें से पांच पर उन्होंने अंक जुटाए, जबकि जेबोर नौ में से तीन ब्रेकप्वाइंट हासिल कर सकीं।
इगा ने इसके पहले दो ग्रैंड स्लैम खिताब फ्रेंच ओपन में जीते हैं। दूसरी ओर जेबोर इस साल विम्बलडन के फाइनल में उपविजेता रहीं। उनका पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का इंतजार थोड़ा और बढ़ गया है।
फोटोः सौजन्य गूगल