न्यूयार्क। अमेरिकी ओपन ग्रैंडस्लैम टेनिस के महिला वर्ग में शुरुआती उलटफेर मंगलवार को दिखा। गत चैंपियन एमा राडुकानू का खिताब रक्षा अभियान पहले ही दौर में थम गया। उन्हें गैरवरीय फ्रांस की एलिज कॉर्नेट ने सीधे सेटों में पराजित कर दिया।
ब्रिटेन की 19 साल की एमा ने पिछली बार युवा क्वालिफायर के रूप में यूएस ओपन चैंपियनशिप जीतकर तहलका मचा दिया था। हालांकि फ्लशिंग मेडो में उनका दूसरा आगमन काफी निराशाजनक रहा।
एमा के मुकाबले उनसे कहीं ज्यादा अनुभवी कॉर्नेट ने यह मुकाबला 6-3, 6-3 से जीत लिया। यूएस ओपन में 11वीं वरीयता प्राप्त राडुकानू को इस हार के साथ रैंकिंग में भी नुकसान उठाना होगा।
मैच के बाद राडुकानू ने कहा कि इस हार से निश्चित रूप से मुझे काफी निराशा हुई है। पिछले साल यहां जो प्यार मुझे मिला, उसके बाद यह मेरा प्रिय टूर्नामेंट हो गया था। मैं यहां खेलकर काफी खुश हूं और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की।
वैसे गत विजेता राडुकानू का यूएस ओपन के पहले दौर से बाहर होना अप्रत्याशित नहीं रहा। वह पूरे सत्र में कई बार चोटों से परेशान रहीं। यूएस ओपन में हार के पीछे यह भी बड़ा कारण रहा। कलाई कि चोट के बावजूद खेलने उतरीं राडुकानू शुक्रवार को अभ्यास मैच में भी सहज नहीं दिखीं।