न्यूयार्क। शीर्ष वरीय पोलैंड की इगा स्वियातेक और पांचवीं वरीयता प्राप्त ओन्स जेबोर के बीच यूएस ओपन ग्रैंडस्लैम महिला एकल का खिताबी मुकाबला होगा। ये दोनों खिलाड़ी पहली बार फाइनल में पहुंची हैं। आर्थर ऐश स्टेडियम अब नई मलिका के स्वागत की तैयारी में जुट गया है।

इगा स्वियातेक ने सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार की रात बेलारूस की अर्यना सबालेंका को तीन सेटों तक चले मैच में हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इगा पहला सेट 3-6 से हार गईं। हालांकि उन्होंने पलटवार करते हुए अगला सेट 6-1 से जीत लिया। उन्होंने तीसरा और निर्णायक सेट 6-4 से जीतकर खिताब जीतने की ओर एक कदम बढ़ा दिया।
दूसरे सेमीफाइनल में ओन्स जेबोर ने फ्रांस की कैरोलिना गार्सिया को आसानी से सीधे सेटों में हरा दिया। जेबोर ने यह मैच 6-1, 6-3 से जीता। जेबोर ने पूरे मैच में आठ “एस” शॉट लगाए। उन्होंने दो डबल फॉल्ट किए, लेकिन चार में से चार ब्रेक प्वाइंट हासिल कर कैरोलिना पर बढ़त बना ली। फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।