वाराणसी। यूपी कॉलेज परिसर स्थित आरएसएमटी में बीसीए पाठयक्रम के अधिष्ठापन समारोह के दूसरे दिन शुक्रवार को आरएसपीएल के निदेशक मुकेश कुमार ने नवप्रवेशी विद्यार्थीयों को आकादमिक गतिविधियों के साथ साथ लाइव प्रोजेक्ट, सेल्फ स्टडी, समूह अध्ययन, लक्ष्य केन्द्रित प्रोजेक्ट पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।
ब्लू स्टार रेंजर इंफो सिक्योरिटी के निदेशक मो. नदीम अंसारी ने साइबर सिक्योरिटी क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं और उसमें जरूरी कौशल पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत आरएसएम टी के निदेशक इंचार्ज प्रो. अमन गुप्ता ने किया।धन्यवाद ज्ञापन बीसीए संयोजक डॉ. चंद्र प्रकाश सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन अंशिका श्रीवास्तव ने किया।