वाराणसी। इंजीनियरिंग करने की सोच रहे छात्र-छात्राएं यूजीईटी 2022 प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए दो मई तक वेबसाइट www.comedk.org या www.unigauge.com पर पंजीकरण कराया जा सकता है। इसके जरिए 150 से अधिक कॉलेजों, 50 से ज्यादा निजी और डीम्ड विश्वविद्यालयों में प्रवेश लिया जा सकता है। बीई और बीटेक के लिए प्रवेश परीक्षा 19 जून को दो चरणों में ऑनलाइन होगी।
कॉमेडीके के कार्यकारी सचिव डॉ. कुमार और ईआरए फाउंडेशन के सीईओ पी. मुरलीधर ने सोमवार को यहां मीडिया से बातचीत में बताया कि परीक्षा देशभर में 150 से ज्यादा शहरों के 400 से अधिक केंद्रों पर ऑनलाइन होगी। इसमें 80 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। डॉ. कुमार ने बताया कि इंजीनियरिंग के लिए ज्यादातर छात्र कर्नाटक के संस्थानों को तरजीह देते हैं। इसकी वजह यहां से शिक्षा पूरी होने के बाद अच्छे वेतन पैकेज के साथ नौकरी मिलना है। कॉमेडीके पिछले 15 वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा का संचालन कर रहा है। “एनईपी 2020 के अनुरूप, हमने इंजीनियरिंग छात्रों के लिए नई और उभरती प्रौद्योगिकियों पर अद्यतित रहने के लिए कॉमेडकेयर, उन्नत कौशल केंद्र भी लांच किए हैं।
पी. मुरलीधर ने बताया कि कोरोना महामारी के बावजूद, हमने सभी सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए 400 से अधिक केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक केंद्र में सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करते हुए, हम इस वर्ष अधिक संख्या में छात्रों को समायोजित करने का लक्ष्य बना रहे हैं। परीक्षा दो चरणों में होगी। एक सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।