नई दिल्ली। राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा की दिसंबर 2021 और जून 2022 की संयुक्त परीक्षा के लिए अब 30 मई तक आवेदन किया जा सकता है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए यह कदम उठाया है।
यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। एनटीए ने परीक्षा के लिए आवेदन पत्र में सुधार की सुविधा भी दी है। इसके लिए विंडो खोल दी गयी है। एनटीए की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि उम्मीदवार 23 मई की रात नौ बजे तक आवेदन में संशोधन कर सकते हैं।इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा।
इससे पहले यूजीसी नेट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई थी। परीक्षा जून में होगी। परीक्षा की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। परीक्षा देशभर में कंप्यूटर आधारित, CBT मोड में कराई जाएगी, जिसके एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिनों पहले जारी किए जाएंगे। परीक्षा संबंधी अन्य अपडेट के लिए उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in देख सकते हैं।
फोटोृ- सौजन्य गूगल