केपटाउन। विश्व क्रिकेट के लोकप्रिय अंपायरों में एक दक्षिण अफ्रीका के रूडी कोर्टजन का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है। दुर्घटना मंगलवार को सुबह दक्षिण अफ्रीका के रिवर्सडेल इलाके में हुई।
एक रिपोर्ट के मुताबिक रूडी के साथ तीन अन्य लोगों की भी मौत हुई है। 73 वर्षीय रूडी नेलसन मंडेला बे में डेसपैच इलाके में रहते थे। वह केपटाउन में सप्ताहांत के बाद घर लौट रहे थे। उनके पुत्र रूडी कोर्टजन जूनियर ने एलोगा एफएम न्यूज को इस बारे में जानकारी दी।
रूडी जूनियर ने बताया कि उनके पिता केपटाउन में एक गोल्फ टूर्नामेंट के लिए अपने दोस्तों के साथ गए थे। हम उनके सोमवार तक लौटने की उम्मद कर रहे थे। जब वे नहीं आए तो हमें लगा कि वे एक और राउंड के लिए वहां रुक गए थे।
रूडी कोर्टजन दक्षिण अफ्रीकी रेलवे में कार्यरत थे और लीग क्रिकेट भी खेलते थे। उन्होंने अपना अंपायरिंक करियर 1981 में शुरू किया था। इसके 11 साल बाद उन्होंने पोर्ट एलिजाबेथ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मैच से अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया। रूडी ने करियर में 331 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की। इनमें 209 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं। उन्होंने 1999 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्वकप के उद्घाटन मैच में अंपायरिंग की थी। यह मैच श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेला गया था।