मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स की शनिवार की रात क्वींसलैंड राज्य के टाइंसविले के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह 46 वर्ष के थे।
क्वींसलैंड पुलिस ने एक बयान में कहा कि साइमंड्स की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वह उस समय कार में अकेले थे। पुलिस के मुताबिक रात करीब 11 बजे साइंड्स की कार अचानक सड़क से उतर कर पलट गई। आपातकालीन सेवा से जुड़े अफसर सूचना पर तत्काल पहुंचे और घायल साइमंड्स को अस्पताल पहुंचाया, पर उनकी मौत हो चुकी थी।
इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर साइमंड्स की मौत की पुष्टि की है। इसमें कहा गया है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने एक महत्वपूर्ण व्यक्तित्व को खो दिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की विश्वकप जीत में अहम भूमिका निभाई थी। साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1998 से 2009 के बीच 26 टेस्ट, 198 एक दिनी अंतरराष्ट्रीय और 14 टीृ-20 मैच खेले थे।
इंग्लैंड के बर्मिंघम में जन्मे साइमंड्स क्रिकेट में विवादों में भी घिरे रहे। भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह के साथ उनका “मंकी गेट” कांड काफी सुर्खियों में रहा था। तब भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने इस मसले को सुलझाने में मदद की थी।
फोटो- सौजन्य गूगल