मुंबई। आईपीएल 2022 में शुक्रवार को अनुभव और जोश के बीच दो अंकों का संग्राम देखने को मिलेगा। एक ओर सनराइजर्स हैदराबाद का नेतृत्व अनुभवी केन विलियम्सन के हाथों में होगा तो दूसरी ओर कोलकाता नाइटराइडर्स की कमान श्रेयस अय्यर के हाथ होगी। कोलकाता की टीम पांच मैचों में तीन जीत के साथ छह अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर है। हैदराबाद के चार मैचों में चार अंक हैं और वह तालिका में आठवें स्थान पर है।
इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल में खेले गए पिछले पांच मैचों की बात करें तो केकेआर का पलड़ा भारी दिखता है। हालांकि ये परिणाम बीते दो वर्षों के हैं और इसके बाद से दोनों टीमों में काफी बदलाव आ चुका है। हैदराबाद की टीम ने पिछला मैच आठ विकेट से जीता था। इसमें कप्तान विलियम्सन का अच्छा योगदान रहा। इसके अलावा अभिषेक शर्मा, निकोलस पूरन, एडेन मार्करम, श्रेयस गोपाल, टी. नटराजन, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं।
उधर केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर भी बल्ले से काफी सक्षम हैं। इनकी टीम में सैम बिलिंग, पैट कमिंस, आरोन फिंच, उमेश यादव, आंद्रे रसेल, नीतीश राणा किसी भी परिस्थिति में खेलने के लिए तैयार हैं। खासकर तेज गेंदबाज कमिंस मौजूदा आईपीएल सत्र में अपने बल्ले से भी धमाल दिखा चुके हैं।
यह सही है कि टास की भूमिका इस मैच में भी अहम होगी, लेकिन मैच जीतने के लिए यह भी जरूरी होगा कि विपरीत परिस्थितियों में स्नायुतंत्र पर नियंत्रण रखें। इस आईपीएल में क्षेत्ररक्षण एक बड़ी चुनौती रहा है। जहां कुछ अच्छे कैच पकड़े गए, वहीं खराब फील्डिंग के जरिए अतिरिक्त रन देने और कैच छोड़ने जैसी घटनाएं भी दिखी हैं। उच्चस्तर के मैचों में जीत के लिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ ही उम्दा क्षेत्ररक्षण का भी सहयोग जरूरी है।