नई दिल्ली। लीजेंड लीग क्रिकेट का दूसरा सत्र भारत में खेला जा सकता है। पहली बार इसका आयोजन ओमान में हुआ था। इसमें पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का खेल देखकर इसे भारत में काफी लोप्रियता हासिल हुई थी। संभवतः यही कारण है कि इसका दूसरा सत्र सितम्बर में भारत में आयोजित करने पर विचार हो रहा है।
लीजेंड लीग क्रिकेट के सीईओऔर को-फाउंडर रमन रहेजा ने एनडीटीवी को बताया कि हमें यह टी-20 लीग भारत में कराने के लिए प्रशंसकों की ओर से ढेरों आग्रह मिले हैं। उन्होंने कहा कि इस लीग को भारत में कराने के प्रति काफी इच्छुक हैं। इस लीग के काफी संख्या में प्रशंसक भारत में हैं।
इस लीग के लिए भारत में आयोजन स्थलों की तलाश जल्दी ही शुरू की जा सकती है। इसमें नौ देशों के रिटायर हो चुके दिग्गज खिलाड़ियों के खेलने की उम्मीद है।
रहेजा ने बताया कि लीजेंड लीग क्रिकेट के पहले सत्र का प्रसारण सबसे ज्यादा भारत में देखा गया था। इसके बाद पाकिस्तान और श्रीलंका का नंबर है। दुनिया के अन्य देशों में भी प्रसारण हुआ, लेकिन वहां इसके इतने दर्शक नहीं मिले। हमें उम्मीद है कि हम भारत के क्रिकेट प्रशंसकों को भरपूर मनोरंजन दे पाने में कामयाब होंगे।
फोटो- सौजन्य गूगल