नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सुबह थॉमस कप विजेता भारतीय बैडमिंटन टीम के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। टीम के लौटने पर अपने आवास पर शिष्टाचार मुलाकात में प्रधानमंत्री ने कहा कि आगे और मंजिलें हैं, प्रयास थमना नहीं चाहिए।
भारतीय शटलरों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमारा हौसला बढ़ाया, इसका हमें काफी गर्व है। स्टार शटलर किंदांबी श्रीकांत ने बाद में मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने व्यस्त कार्यक्रमों से हमारे लिए इतना समय निकाला, इसके लिए हम उनके आभारी हैं। उन्होंने फाइनल मैच के तुरंत बाद हमसे फोन पर बात कर बधाई दी थी। उन्होंने कहा कि इससे निश्चित तौर पर खिलाड़ियों को बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा। श्रीकांत ने कहा, यह कुछ ऐसा है, जिसका कोई मुकाबला नहीं। श्रीकांत ने प्रधानमंत्री से यह भी कहा कि भारत की आजादी के अमृत महोत्सव में यह जीत और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।
भारतीय टीम के कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा खेल और खिलाड़ियों पर बारीकी नजर रखते हैं। वह चीजों को समझते हैं और उसी हिसाब से उत्साह बढ़ाते हैं। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद युगल टीम के कोच मथाइस बोए ने कहा कि मैं भी खिलाड़ी रहा हूं और काफी मेडल जीते हैं, लेकिन ऐसा माहौल मैंने कभी नहीं देखा।
युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुझसे अल्मोड़ा की बाल मिठाई लाने को कहा था। मैं लेकर गया। उनसे मिलना काफी आत्मीय लगा। पिछले सप्ताह भारतीय टीम ने पहली बार थॉमस कप प्रतियोगिता जीती थी। यह 73 साल में पहला मौका था, जब टीम ने यह उपलब्धि हासिल की।
फोटो- सौजन्य गूगल