न्यूयार्क। महिला टेनिस में23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकीं सेरेना विलियम्स इस साल यूएस ओपन के बाद टेनिस को अलविदा कह देंगी। यूएस ओपन इस माह के अंत में शुरू होगा।
इस साल विम्बलडन से टेनिस में वापसी करने वाली सेरेना ने ऑल इंग्लैंड क्लब में खेलने के बाद सोमवार को दूसरा एकल मैच खेला। उन्होंने टोरंटो ओपन में स्पेन की नूरिया पेरिजास को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। इस मैच के बाद इस 40 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि अब वह अपने करियर का अंत देख रही हैं। सेरेना के मुताबिक उन्हें “रिटायरमेंट” शब्द कभी अच्छा नहीं लगा और वह अब भी इस शब्द का विकल्प खोज रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं जीवन में अन्य महत्वपूर्ण चीजों के लिए अब टेनिस से अलग हो रही हूं।
सेरेना ने कहा कि कुछ साल पहले मैंने सेरेना वेंचर्स की शुरुआत की थी और मेरा परिवार भी है। अब मैं इनके साथ वक्त बिताना चाहती हूं। सेरेना ने आखिरी बार 2017 में ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता जीती थी।
मार्ग्रेट कोर्ट की बराबरी करने की इच्छा
सेरेना विलियम्स की इच्छा 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल करने की है, ताकि वह ऑस्ट्रेलिया की महान टेनिस खिलाड़ी मार्गरेट कोर्ट की बराबरी कर सकें। कोर्ट 24 एकल महिला ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली इकलौती खिलाड़ी हैं।