मेड्रिड। स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल को मेड्रिड ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए शुक्रवार को खासा पसीना बहाना पड़ा। उन्हें बेल्जियम के डेविड गॉफिन ने कड़ी टक्कर दी।
विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी नडाल को मैच जीतने में तीन घंटे से ज्यादा का समय लगा। उन्होंने गॉफिन को 6-3, 5-7, 7-6 (9) से हराया। पहला सेट जीतने के बाद दूसरे सेट में उन्हें गॉफिन ने मात दे दी। टाई ब्रेकर में चार मैच प्वाइंट बचाते हुए नडाल ने आखिरकार मैच जीत लिया। नडाल का अगला मुकाबला हमवतन अलकारेज से होगा। अलकारेज ने अपने जन्मदिन का जश्न मनाते हुए कैमरन नोरी को 6-4, 6-7 (4), 6-3 से हराया।
दूसरी ओर नोवाक जोकोविच के खिलाफ मैच से ठीक पहले एंडी मरे ने पेट में तकलीफ के कारण कोर्ट छोड़ दिया। इस तरह जोकोविच बिना खेले ही क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए।
फोटो- सौजन्य गूगल