मेड्रिड। स्पेन के छह टेनिस खिलाड़ियों को मैच फिक्सिंग का दोषी पाए जाने पर दो साल के निलंबित कारावास की सजा सुनाई गई है। इनपर आरोप लगने के बाद जांच की गई और जांच में आरोपों को सही पाया गया।
द इंटरनेशनल टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी का कहना है कि टेनिस में ऐसा संगठित अपराध पहले कभी नहीं देखा गया। ऐसे अपराध पर खिलाड़ी को सात से 22 साल तक के लिए टेनिस खेलने से प्रतिबंधित किया जा सकता है। जो खिलाड़ी दोषी पाए गए उनमें मार्क फोर्नेल मेस्ट्रेस, जॉर्ज मार्स वर्दी, कार्लोस ओर्टेगा, जेमी ओर्टेगा, मारकोस टोराल्बो और पेड्रो बेर्नाबे फ्रांको शामिल हैं। अदालत ने इनमें से प्रत्येक पर 450 यूरो का जुर्माना भी लगाया है। एजेंसी ने अपनी ओर से भी फार्नेल मेस्ट्रेस ढाई लाख और मार्स वर्दी पर 15 हजार यूरो का जुर्माना लगाया है। हालांकि इसमें से क्रमशः दो लाख और पांच लाख रुपये का दंड निलंबित है। शेष चारों खिलाड़ियों पर कुल साढ़े चार लाख रुपये जुर्माना लगा है, जिसमें से 3.9 लाख यूरो निलंबित हैं।
ये खिलाड़ी किसी भी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सकेंगे और न ही पेशेवर प्रतियोगिताओं में बतौर कोच काम कर सकेंगे। फार्नेल मेस्ट्रेस की 2007 में विश्व रैंकिंग 236 रही और वह दो एटीपी चैलेंजर टूर प्रतियोगिताएं जीत चुके हैं। मार्स वर्दी 2008 में विश्व रैंकिंग में 562वें नंबर पर थे। शेष चार खिलाड़ियों की कोई रैंकिंग नहीं थी। द इंटरनेशनल टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी के चीफ एग्जीक्यूटिव जॉनी ग्रे ने कहा कि हम अदालत के फैसले का स्वागत करते हैं। इससे ऐसे अपराधों के खिलाफ कड़ा संदेश जाएगा।
फोटो- सौजन्य गूगल