न्यूयार्क। दिग्गज टेनिस खिलाड़ी जॉन मैकेनरो का कहना है कि वह कोविड वैक्सीन न लगवाने के नोवाक जोकोविच के फैसले से असहमति रखते हैं। हालांकि इस फैसले का सम्मान भी करते हैं। जोकोविच अपने इस फैसले के चलते ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर हो गए थे और अब यूएस ओपन में भी यही स्थिति है।
अमेरिका में ऐसे लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा है, जिन्होंने कोविड का टीका नहीं लगवाया है। पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच भी इन लोगों में शामिल हैं। मैकेनरो ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि जोकोविच को वह दर्जा नहीं दिया जा रहा, जिसके वह हकदार हैं। वाकई वह शानदार खिलाड़ी हैं।
मैकेनरो ने कहा कि जोकोविच आज दुनिया में सबसे फिट लोगों में एक हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वह जो कुछ भी खाते या पीते होंगे, उसमें पूरी सतर्कता बरती जाती होगी। मैकेनरो ने कहा कि जिस तरीके से इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर का रास्ता दिखाया गया, वह काफी खराब था। इस सबके बावजूद वह मानसिक रूप से कितना मजबूत है, यह सबने देखा है। मैंने टेनिस कोर्ट पर ऐसा खिलाड़ी पहले कभी नहीं देखा।
उल्लेखनीय है कि जोकोविच ने विम्बलडन में खिताब जीतने के तुरंत बाद यह कहा था कि वह वह वेक्सीन नहीं लगवाएंगे। सिर्फ यूएस ओपन में खेलने के लिए तो वह ऐसा कभी नहीं करना चाहेंगे।