लंदन। टेनिस के शीर्ष खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल विम्बलडन प्रतियोगिता से रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को बहिष्कृत करने के फैसले का समर्थन कर यूक्रेनी खिलाड़ी के निशाने पर आ गए हैं। यूक्रेनी खिलाड़ी ने नडाल से पूछा है कि यूक्रेन में हो रही लोगों की मौत क्या जायज है?

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस साल जनवरी में खेल से संन्यास ले चुके सर्गेई स्टाखोव्स्की ने नडाल के बयान पर काफी निराशा जताई है। टेनिस छोड़ने के बाद सर्गेई अब रूसी सैन्य अभियान के खिलाफ अपने देश यूक्रेन की रक्षा के लिए बंदूक उठाकर सेना में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने ट्विटर पर सवाल किया है कि विम्बलडन के फैसले को सही बताने वाले यह भी बताएं कि यह कहां तक जायज है कि यूक्रेनी खिलाड़ी अपने देश नहीं लौट पा रहे हैं। यह कहां तक ठीक है कि यूक्रेनी बच्चे टेनिस नहीं खेल पा रहे हैं। और सबसे बड़ा यह कि यूक्रेनी लोगों की हमलों में मौत कहां तक जायज है।
उल्लेखनीय है कि नडाल के अलावा नोवाक जोकोविच और मार्टिना नवरातिलोवा जैसे स्टार खिलाड़ी भी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के खिलाफ हैं। ब्रिटिश स्टार एंडी मरे भी कह चुके हैं कि इस फैसले का समर्थन नहीं किया जा सकता।
फोटो- सौजन्य गूगल