मेलबोर्न। स्टार सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच पिछले साल की कड़वी यादों को भूलकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन में शिरकत करने पहुंच चुके हैं। जनवरी में होने वाले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में जोकोविच 10वें खिताब के लिए कोर्ट पर उतरेंगे।
जोकोविच पिछले साल यहां नहीं खेल पाए थे, क्योंकि उन्होंने कोविड की वैक्सीन नहीं लगवाई थी और उन्हें ऑस्ट्रेलिया से वापस भेज दिया गया था। इस फैसले के बाद पूरी दुनिया में मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आई थीं। राजनीतिक स्तर पर भी इसक असर देखने को मिला था।
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने पिछली बार जोकोविच का वीजा स्वीकृत किया था, लेकिन बाद में आयोजकों ने तत्कालीन जरूरतों का हवाला देते हुए जोकोविच को टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति नहीं दी थी।
टेनिस ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि इस साल जोकोविच टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए एडिलेड पहुंच चुके हैं। इसके पहले मंगलवार को टूर्नामेंट के निदेशक क्रेग ताइले ने कहा था कि हम इस बार जोकोविच का ऑस्ट्रेलियाई ओपन में स्वागत करेंगे। वह ऑस्ट्रेलिया में खासा लोकप्रिय हैं। ताइले ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई नागरिक टेनिस के बेहतरीन प्रशंसक हैं। वे यहां दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों को खेलते देखना चाहते हैं।