दो सप्ताह पहले सबसे कम उम्र में ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी का नया कीर्तिमान बनाने वाले स्पेन के 19 वर्षीय कार्लोस अल्कराज ने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने लगातार दो सप्ताह तक नंबर एक बने रहने में पैट्रिक राफ्टर को पीछे छोड़ते हुए कार्लोस मोया की बराबरी कर ली है। अल्कराज ने इस साल यूएस ओपन खिताब जीता है।
अल्कराज एटीपी टूर के मौजूदा सत्र में नंबर एक पर बने रह सकते हैं। इस तरह वह चार और सप्ताह इस पद पर रहेंगे। इस स्थिति में वह येवगेनी काफेलनिकोव, थॉमस मस्टर और मार्सेलो रियोस जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की बराबरी कर लेंगे।
अल्कराज को अभी एटीपी फाइनल्स के रूप में अस्ताना, बेसल, पेरिस में खेलना है। इसके अलावा डेविस कप फाइनल भी है। उम्मीद की जा रही है कि वह पूरे साल नंबर एक बने रहकर इतिहास रच सकते हैं।
अल्कराज ने 2021 में भी असाधारण प्रदर्शन किया था और 18 साल की उम्र में दुनिया के शीर्ष 30 खिलाड़ियों के करीब पहुंच गए थे। इस साल की शुरुआत में वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन में मेटेयो बेरेटिनी से नजदीकी मुकाबले में हार गए थे। हालांकि इस मैच ने उनके आगे की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने का रास्ता खोल दिया था।
अल्कराज ने अपना पहला एटीपी 500 खिताब इस साल फरवरी में रियो डी जेनेरो में हासिल किया था। इसके बाद वह वेल्स में हमवतन दिग्गज राफेल नडाल के हाथों सेमीफाइनल में पराजित हुए। अल्कराज इसके बाद मियामी में ह्यूबर्ट हर्काज और कैस्पर रूड जैसे दिग्गजों को परास्त कर तीसरे सबसे युवा मास्टर्स 1000 चैंपियन बने थे। इसके साथ ही उन्होंने ऊंची छलांग लगाकर दुनिया के 10 शीर्ष खिलाड़ियों में जगह बना ली।
अल्कराज के हाथों नंबर एक की पदवी गंवाने वाले रूस के दानिल मेदवेदेव ने भी इस युवा खिलाड़ी की खुले दिल से तारीफ की है। मेदवेदेव ने कहा कि टेनिस का इतिहास महान विजेताओं से भरा पड़ा है। ऐसे में अल्कराज का सबसे कम उम्र में ग्रैंडस्लैम जीतकर नंबर एक खिलाड़ी बनना अपने आप में काफी कुछ कहता है। उसके करियर की शुरुआत वाकई काफी अद्भुत है।