मैसन। क्रोशिया के युवा खिलाड़ी बोर्ना कोरिक ने एटीपी मास्टर्स 1000 के फाइनल में स्टेफानोस सितसिपास को हराकर खिताब जीत लिया है। कोरिक ने यह मैच 7-6, 6-2 से जीता।
कोरिक ने इस टूर्नामेंट में राफेल नडाल को भी हराया था। पिछले दो साल में यह उनका दूसरा खिताब है। ग्रीक के सितसिपास के खिलाफ फाइनल मैच के पहले सेट में कोरिक 1-4 से पीछे हो गए थे। इसके बाद उन्होंने अपने खेल का स्तर बढ़ाते हुए न केवल बराबरी हासिल की, बल्कि सेट को टाईब्रेकर में ले गए। पहला सेट जीतने के बाद कोरिक को दूसरे सेट में कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने इसे 6-2 से जीतकर फाइनल जीत लिया।
मैच के बाद कोरिक ने कहा कि यह काफी कड़ा मुकाबला था। शुरुआत में मेरा खेल अच्छा नहीं था। सितसिपास ने इसका काफी फायदा उठाया। इसके बाद मैंने अपनी सर्विस पर नियंत्रण किया और फिर चीजें बदलती चली गईं।