वाराणसी। गाजियाबाद के अर्चित जैन और वाराणसी के पार्थ प्रभाकर ने यहां खेली जा रही जूनियर स्टेट टेबल टेनिस चैंपयनशिप जीत ली है। गैर वरीय अर्चित ने अंडर-17 और चौथी वरीयता प्राप्त पार्थ ने अंडर-15 वर्ग में यह उपलब्धि हासिल की।
सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल में रविवार को अर्चित जैन रोमांचक खिताबी मुकाबले में प्रयागराज के अविपाल को 3-2 से हराया। चैंपियनशिप के अंतिम दिन बालिकाओं के अंडर-17 वर्ग के फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त गाजियाबाद की सुहानी ने अपने ही जिले की दिशा को 3-1 से परास्त किया।
बालकों के अंडर-15 वर्ग के मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त पार्थ प्रभाकर ने गाजियाबाद के आर्नव पंवार को 3-1 से हरा दिया। बालिकाओं में गाजियाबाद की अवनि त्रिपाठी ने सुहानी महाजन 3-2 से हराया। कैडेट बालक में लखनऊ के वीर ने प्रयागराज के आर्यन को 3-2 से और बालिकाओं में दूसरी वरीयता प्राप्त गाजियाबाद की कनिष्का ने वाराणसी की अनोशी को 3-0 से हरा दिया।
एचडीएफसी के सर्किल हेड मनीष टंडन, यूपी टीटी संघ के सचिव अरुण बनर्जी, वाराणसी टीटी संघ के अध्यक्ष दीपक बहल ने पुरस्कार व बांटे। सचिव सरिता गोकर्ण ने समारोह का संचालन व धन्यवाद दिया।