पर्थ। जबरदस्त जज्बा दिखाते हुए जिम्बाब्वे ने गुरुवार को यहां टी-20 विश्व कप में बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान 20 ओवर में आठ विकेट पर 129 रन बना सका। ग्रुप दो के सुपर 12 मैच में यह बड़ा उलटफेर रहा।
पाकिस्तान को अंतिम 18 गेंदों पर 29 रन की जरूरत थी।18वें ओवर में सात रन बने। अब 12 गेंदों पर 22 रन की जरूरत थी। 19वें ओवर में मोहम्मद नवाज के छक्के की मदद से 11 रन बने। अब अंतिम ओवर में 11 रन की जरूरत थी। पहली गेंद पर तीन रन बने। दूसरी गेंद पर चार रन बने। तीसरी गेंद पर गेंदबाज ब्रैड इवांस तेज रिटर्न कैच नहीं ले सके औऱ एक रन बना। चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बना। पांचवीं गेंद पर इवांस ने नवाज को कैच करा दिया। अब एक गेंद पर तीन रन बनाने थे। नवाज ने 22 रन बनाए।अंतिम गेंद पर एक रन बना और शाहीन अफरीदी रन आउट हो गए। जिम्बाब्वे ने एक रन से मैच जीत लिया।
जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने पावर प्ले में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बांधे रखा। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के विकेट भी निकाले। छह ओवर तक पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 28 रन था। आठवें ओवर में 36 के स्कोर पर पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा, जब ल्यूक जोंग्वे ने इफ्तिखार अहमद को विकेट के पीछे कैच करा दिया।
तीन विकेट गिरने के बाद शान मसूद और शादाब खान ने अर्धशतकीय साझेदारी की। इसके तुरंत बाद शादाब को सिकंदर राजा ने विलियम्स के हाथों कैच करा दिया। पाकिस्तान का चौथा विकेट 88 के स्कोर पर गिरा। अगली ही गेंद पर राजा ने हैदर अली को पगबाधा कर दिया। राजा ने पाकिस्तान की उम्मीद शान मसूद को 16 वें ओवर में 94 रन पर स्टम्प करा दिया। मसूद ने तीन चौकों की मदद से 44 रन बनाए। यह छठा विकेट था। 17वें ओवर में एनगरावा की वाइड गेंद से पाकिस्तान के 100 रन पूरे हुए।
जिम्बाब्वे को वेस्ली मेधवेरे और क्रेग इरविन ने काफी तेज शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पांच ओवरों में 42 रन जोड़ दिए। हालांकि इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाज हावी होने लगे और जिम्मबाब्वे की पारी लड़खड़ा गई। वेस्ली तीन चौके की मदद से 17 और इरविन दो चौके की मदद से 19 रन बनाकर आउट हो गए। बीच में सीन विलियम्स ने जिम्बाब्वे को थोड़ा संभालने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। विलियम्स ने तीन चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। निचले क्रम में ब्रैड इवांस ने 15 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 19 रन बनाकर जिम्बाब्वे को थोड़ा भिड़ने लायक स्कोर दे दिया।
पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद वसीम ने बेहतर गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 24 रन देकर चार विकेट चटकाए। यह उनका करियर बेस्ट प्रदर्शन रहा। शादाब खान ने 23 रन देकर तीन विकेट लिए।