एडिलेड। न्यूजीलैंड ने टी-20 विश्व कप में सुपर फोर के अपने अंतिम मैच में आयरलैंड को 35 रन से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली। इस जीत से न्यूजीलैंड के सात अंक हो गए हैं और वह प्लस 2.113 के बेहतरीन नेट रन रेट के साथ ग्रुप एक में पहले स्थान पर है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए। इसके जवाब में आयरलैंड की टीम 150 रन बना सकी। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियम्सन ने अर्धशतकीय पारी खेली। गेंदबाजी में लोकी फर्ग्युसन ने तीन और ईश सोढी तथा मिशेल सैंटनर ने दो-दो विकेट लिए। आयरलैंड की ओर से तेज गेंदबाज जोश लिटिल ने हैटट्रिक पूरी की।
आयरिश बल्लेबाजों पॉल स्टर्लिंग और कप्तान एंडी बालबर्नी ने अच्छी शुरुआत की। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी सातवें ओवर में पूरी कर ली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 49 गेंदों पर 61 रन जोड़े। इसके बाद एक के बाद एक दोनों पैवेलियन भी लौट गए। स्टर्लिंग ने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 37 और बिलबर्नी ने तीन छक्कों की मदद से 30 रन बनाए। स्टर्लिंग को ईश सोढी और बिलबर्नी को मिशेल सैंटनर ने बोल्ड किया। इसके बाद आयरिश बल्लेबाज विकेट पर ज्यादा टिक नहीं सके।
इसके पहले कप्तान केन विलियम्सन के शानदार अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने 185 रन बनाए। आयरलैंड के जोश लिटिल की हैट्रिक ने इस मुकाबले को यादगार बना दिया। लिटिल ने पारी के 19वें ओवर में केन विलियम्सन, जेम्स नीशाम और मिशेल सैंटनर के विकेट लगातार गेंदों पर लिये। विलियम्सन 61 रन बनाकर आउट हुए।
न्यूजीलैंड के ओपनरों फिन एलन और डेवोन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 35 गेंदों में 52 रन जोड़कर बेहतर शुरुआत की। एलेन ने पांच चौके और एक छक्के की मदद से 32 और कॉन्वे 28 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान विलियम्सन ने 35 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 61 रन बनाए। डेरिल मिशेल 21 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 31 रन बनाकर अविजित रहे।
टी-20 विश्व कप में हैटट्रिक
जोश लिटिल टी-20 विश्व कप में हैटट्रिक लेने वाले आयरलैंड के दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले कर्टिस कैंपर 2021 में अबुधाबी में नीदरलैंड के खिलाफ यह कारनामा कर चुके हैं। इस विश्व कप में यह दूसरी हैटट्रिक रही। इससे पहले यूएई के कार्तिक मयप्पन ने इस विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ हैटट्रिक ली थी।इन दोनों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली ने 2007 में केपटाउन में बांग्लादेश, आयरलैंड के कर्टिस कैंपर ने 2021 में अबुधाबी में नीदरलैंड के खिलाफ, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने शारजाह में 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और दक्षिण अफ्रीका के कगिसा रबाडा ने 2021 में शारजाह में इंग्लैंड के खिलाफ हैटट्रिक ली थी।