मेलबोर्न। टी-20 विश्व कप के ग्रुप ए में सुपर 12 का शुक्रवार को इंग्लैंड और मेजबान तथा मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला महत्वपूर्ण मुकाबला बारिश के कारण रद कर दिया गया। मैच में एक भी गेंद नहीं फेकी जा सकी। इससे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल गया। हालांकि इसने ऑस्ट्रेलिया की मुसीबतें बढ़ा दी हैं।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों तीन-तीन मैच खेल चुके हैं। दोनों ने ही एक-एक मैच जीते और एक-एक हारे हैं। इस मुकाबले के रद हो जाने से दोनों के एक समान तीन-तीन अंक हैं। मैच के बाद का नतीजा अंकतालिका में ऐसा है कि इंग्लैंड तीसरे से दूसरे और ऑस्ट्रेलिया पांचवें से चौथे स्थान पर आ गया है। अब दोनों टीमों को दो-दो मैच और खेलने हैं।
ग्रुप एक की अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही न्यूजीलैंड की टीम ने उद्घाटन मैच में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हराया था। इसके चलते अबतक मेजबान नेट रन रेट में माइनस में हैं। ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट तीसरे मैच के बाद -1.555 है। अब उसे न सिर्फ दोनों मैच जीतने होंगे, बल्कि नेट रन रेट को प्लस में ले जाना होगा। ऐसा नहीं ंहोने की स्थिति में ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की पराजय पर निर्भर करेगा। इंग्लैंड फिलहाल दूसरे स्थान पर है।
वैसे ऑस्ट्रेलिया को अब अपने दोनों मैच आयरलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने हैं। ये दोनों टीमें भले ही कमजोर मानी जा रही हों, उलटफेर करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया के लिए नेट रन रेट दुरुस्त करना मुश्किल हो सकता है।
उधर इंग्लैंड को अब न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया यह उम्मीद कर सकता है कि इंग्लैंड कम से कम न्यूजीलैंड से हार जायेगा और फिर नेट रन रेट का मुकाबला शायद न रह जाय, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दोनों मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा।
यह देखने और सोचने में भले ही थोड़ा आसान लगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों को ही सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए मैदान पर कड़ी मशक्कत करनी होगी।