मेलबर्न। इस साल एशिया कप टी-20 चैंपियन बने श्रीलंका टी-20 विश्व कप के सुपर 12 में पहुंचने के लिए अब पूरी तरह अपने भाग्य पर निर्भर है। पहले दौर के पहले मैच में नामीबिया के खिलाफ मिली हार से उसकी राह काफी कठिन हो गई है। श्रीलंका के भाग्य का फैसला गुरुवार को नीरदलैंड के खिलाफ मैच से होगा। नीदरलैंड ने अबतक शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने दोनों मैच जीते हैं।
श्रीलंका के पास दो मैचों के बाद दो अंक हैं। उसने पहला मैच हारने के बाद दूसरा मैच यूएई के खिलाफ जीता था। वहीं नामीबिया के भी दो अंक हैं, लेकिन इन दोनों टीमों का मुकाबला नेट रन रेट पर है। नामीबिया का नेट रन रेट +1.277 है, जबकि श्रीलंका का नेट रन रेट +0.6 है। नामीबिया को अपना अगला मैच यूएई से खेलना है।
श्रीलंका के पास नीदरलैंड को हराने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। अगर श्रीलंका जीतता है तो वह सुपर 12 में प्रवेश कर जाएगा, क्योंकि इस स्थिति में श्रीलंका और नीदरलैंड दोनों के 4-4 अंक होंगे, लेकिन नेट रन रेट में अभी श्रीलंका भारी है। नीदरलैंड का नेट रन रेट +0.149 है जो श्रीलंका के मुकाबले काफी कम है। उस हाल में नीदरलैंड के सामने आस यही रहेगी कि नामीबिया अपने आखिरी मैच में यूएई से हार जाए। इसके अलावा दोनों में से एक मैच अगर बारिश से धुल गया, तो नामीबिया और नीदरलैंड सुपर 12 में स्थान बना लेंगे और श्रीलंका बाहर हो जाएगा। नामीबिया की हार नीदरलैंड का सुपर 12 का रास्ता खोल देगी, लेकिन जीतने की स्थिति में नामीबिया सुपर 12 में पहुंच जाएगा।
ं